लेखनी कहानी -07-Jan-2024
शीर्षक - ट्रेन का रोमांचित सफर
आज हम सभी शीर्षक ट्रेन का रोमांचित सफर पढ़ रहे हैं सच तो ट्रेन का सफर बहुत रोमांचित के साथ साथ रोमांटिक और आरामदायक भी होता है क्योंकि हम सभी ट्रेन में एक घर की तरह का एहसास करते हैं जैसा कि हम किसी सम्मिलित परिवार में रह रहे हो आजकल तो सम्मिलित परिवार खत्म से हो चुके हैं परंतु ट्रेन का रोमांचित सफर मुझे कुछ ऐसा ही नजर आता है जहां हम अजनबियों को भी अपना बना लेती है भला ही वह कुछ देर का सफल होता है फिर भी हमारे जीवन में कुछ यादें और कुछ प्रेरणा दे जाता है आज हम ऐसे ही रोमांचित सफर के विषय में लिख रहे हैं आशा है हमारे पाठ को अपने किरदार के साथ आज की कहानी ट्रेन का रोमांचित सफर कल्पना और सच के साथ जरूर पसंद आएगा और वह अपनी प्रतिक्रिया से हमेशा की तरह मेरी कल्पना और सच की आधार पर लिखी कहानी शब्दों को सहयोग करेंगे आओ पढ़ते हैं हम ट्रेन का रोमांचित सफर....…........... रजनी और नितिन की शादी को अभी कुछ वर्ष हुए थे और बहुत मुश्किल में उनके यहां एक छोटी सी सुंदर कन्या ने जन्म लिया और उसे कन्या की जन्म से रजनी और नितिन बहुत खुश थे क्योंकि रजनी और नितिन बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं समझती थी और ना ही उनकी मानसिकता बेटा बेटी के भेदभाव को सोचती थी और रजनी और नितिन और उनकी छोटी सी फूल की बेटी मनिका के जन्म से तीनों का परिवार ऐसा लगता था की परिवार पूरा हो गया। समय बीत जाता है धीरे-धीरे मनिका दो तीन साल की हो जाती है और वह अब अपनी तोतली आवाज में सब का मन मोह ली थी और सभी को अपनी मुस्कान से अपनी बातों से अपना बना लेती थी लेकिन और इतनी भी अपनी बेटी मनिका के साथ बहुत खुश थे। रजनी ने एक मन्नत मांगी थी कि जब उसके कोई संतान हो जाएगी तो वह माता रानी के दर्शन करने आएगी और उसने उसे मन्नत को पूरा करने के लिए आज ट्रेन की तीन टिकट बुक कर आए थे और वह मन्नत पूरा करने के लिए ट्रेन से उसे तीर्थ स्थल पर जा रही थी और मनिका की यह पहली यात्रा ट्रेन की थी। ट्रेन का रोमांचित सफर मणिका के लिए सबसे ज्यादा रोमांचक और रोमांटिक था। क्योंकि बच्ची को खुश रहनी है और सबसे मिलना और रोमांटिक था और उसका यह सफर ट्रेन में लंबी गैलरी सबके पास दौड़-दौड़ के भाग के घूमने रोमांचक करता था आप रजनी और मनिका के साथ नितिन अपनी अपनी सीटों पर आकर बैठ जाते हैं और पानी का को कहते हैं मनिका देखो यह ट्रेन है यहां कहीं इधर-उधर नहीं जाना मनिका अपनी तोतली आवाज में रहती है यस पापा यस मॉम और इस सीटों के पास और भी यात्री यात्रा कर रहे होते हैं और वह उसकी तोतली आवाज को सुनकर बहुत खुश होते हो रहे होते हैं अब रजनी नितिन और मोनिका का ट्रेन का रोमांचित सफर शुरू होता है। मनिका का ट्रेन का रोमांचित सफर एक सच और बहुत बढ़िया और पहला सफर था। मनिका अपनी खिड़की के पास बैठकर बाहर के नए-नए नजरी देख रही थी और बातों बातों में पापा मम्मी से यह भी पूछ रही थी मम्मी यह पेड़ पौधे हमेशा चल रहे हैं तो मम्मी पापा के साथ-साथ ट्रेन में बैठे और भी जाती खूब हंस रहे थे और ट्रेन का रोमांचित सफर का आनंद ले रहे थे सच तो जीवन में ट्रेन का रोमांचित सफर एक जीवन में मंज़िल की तरह ही होता हैं। और ट्रेन का रोमांचित सफर बातों बातों में दिन रात में हंसते खेलते मनिका रजनी और नितिन का सफर पूरा होता है और माणिक फिर पूछती है अपने पापा मम्मी से हम ट्रेन का रोमांचित सफ़र फिर कब करेंगे मम्मी तब मम्मी हंसते हुए जवाब देती है बेटी बहुत जल्दी हम ट्रेन का रोमांचित सफ़र फिर करेंगे और अपने घर की ओर रवाना हो जाते हैं।
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
Alka jain
16-Jan-2024 10:58 PM
Nice
Reply
Varsha_Upadhyay
09-Jan-2024 01:48 PM
Nice
Reply
Pranav kayande
09-Jan-2024 04:31 AM
amazing
Reply